जिला निर्वाचन अधिकारी ने परखी तैयारियां, दिए आवश्यक निर्देश
20 नवंबर को होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

देहरादून/रुद्रपयाग, 22 अक्टूबर। राज्य की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई।इलाके में चुनाव की घोषणा होते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को 07-केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने उम्मीदवारों के नामांकन पत्रावलियों के दस्तावेज प्रक्रिया से पूर्व की जाने वाली तैयारियों सहित बैरिकेडिंग के अलावा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने मंगलवार को ऊखीमठ तहसील कार्यालय पहुंचकर सभी आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का आकलन किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारी-उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।रिटर्निंग अधिकारी-उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय परिसर के 100 मीटर दायरे में बैरिकेडिंग कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। ऐसे में अब चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवार नि:शुल्क नामांकन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार से कोई असुविधा न हो, इसके लिए नोटरी दस्तावेजों की समुचित व्यवस्था की जाए।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी-अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी-तहसीलदार प्रदीप नेगी, बीएल शाह, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट आदि उपस्थित थे।

 

उल्लेखनीय है कि केदारनाथ विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक शैला रानी रावत की मौत के बाद रिक्त हुई है। शैला रानी का गत 9 जुलाई को बीमारी के बाद निधन हो गया था। इस रिक्त केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *