देहरादून। पर्यावरण सरंक्षण एवं जनसुविधा को लेकर राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए 7 ईवी चार्िंचग स्टेशन जल्द मिलने वाले है। इनमें तीन ईवी चार्जिंग स्टेशन तैयार हो चुके हैं जबकि अन्य पर काम तेजी से चल रहा है।
ईवी चार्जिंग स्टेशन प्रबंधक सागर चौधरी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी सविन बसंल निर्देशन में शहर में 7 ईवी स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा बाहर से यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के लिए पर्याप्त सुविधा मिल रही है। एनएच पर 04 नए ईवी चार्जिंग हेतु एनओसी मांगी गई थी। तीन नए प्रोजेक्ट की डीएम ने मौके पर ही एनओसी देते हुए नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश थे, जहां अब 6 स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं जबकि एक पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने उक्त सभी स्टेशनों पर सौंदर्यकरण का कार्य एवं फास्ट चार्जिंग उपकरण से संजोने के दिशा निर्देश दिए गए। विगत दिनों जिलाधिकारी ने 3 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन की मौके पर स्वीकृति देते हुए 31 जनवरी तक चार्जिंग स्टेशन सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *