देहरादून। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल का मार्च के तीसरे सप्ताह में जनपद के दुर्गम क्षेत्र त्यूनी, चकराता में तीन दिन का प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान डीएम सभी अधिकारियों के साथ क्षेत्रवासियों की समस्या के निस्तारण हेतु बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस प्रवास के दौरान दौरान जिलाधिकारी सभी अधिकारियों के साथ क्षेत्रवासियों की समस्या के निस्तारण के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। कोटी कनारस में 200 नव गठित वन पंचायतों कान्क्लेव, हनोल मंदिर परिसर में स्थानिकों, पुरोहितों के साथ मन्दिर के मास्टर प्लान, विस्तारीकरण के सम्बन्ध में स्थानिकों के हित एवं सुझाव आदि समुचित विषय पर विमर्श किया जाएगा। इसी दौरान डीएम कोटी कनासर में 200 नवनिर्मित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे वन पंचायतों को जिला प्रशासन स्तर से प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढे़गी।
