देहरादून, 18 दिसम्बर। उत्तराखंड में नेशनल गेम्स में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जनपद में बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों अवैध रूप से निवास करने की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह ने जनपद के नौ स्थानों पर सत्यापन अभियान चलाया।
बुधवार को उत्तराखंड में प्रस्तावित नेशनल गेम्स के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जनपद के कुछ स्थानों पर बांग्लादेशी, रोहिंग्या नागरिको के अवैध रूप से निवास करने की सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर जनपद के नगर, देहात के चिन्हित किये गये नौ अलग—अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक, नगर, विकासनगर, ऋषिकेश के नेतृत्व में पुलिस, तथा पीएसी की अलग—अलग टीमों ने सत्यापन अभियान चलाया है। अभियान के दौरान नगर क्षेत्र में थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत नत्थनपुर, जोगीवाला, थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत नंदा की चौकी झुग्गी झोपडी, ठाकुरपुर झुग्गी झोपडी, कोटरासन्तुर, प्रेमनगर कस्बा, कोतवाली कैंट क्षेत्रान्तर्गत बिंदाल बस्ती चोरखाला, लोहारवाला, दीनदयाल उपाध्याय नगर, कौलागढ, कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत चांचक चौक बंजारावाला, कसाई मौहल्ला, मुस्लिम बस्ती, कन्हैया विहार, एमडीडीए प्लॉट निकट आईएसबीटी के आसपास सहित जनपद के कई क्षेत्रों में सत्यापन की कार्यवाही की गई।
पुलिस द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों का डेटा संग्रहित किया जा रहा है, जिससे इस बात को तस्दीक किया जा सके कि कही उनके द्वारा किराएदार के रूप में रुकने के लिए पश्चिम बंगाल तथा असम के एड्रेस के आधार कार्ड तो नहीं बनाए गए है, साथ ही उक्त सभी व्यक्ति मूल रूप से कहाँ के रहने वाले है, इसकी भी जानकारी की जा रही है। अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा लगभग 1004 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किये गए। इस दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों में आसाम के बरपेटा, गोलपारा, बुगईगांव जिले तथा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, मुर्शिदाबाद, 24 परगना आदि जिलों के मूल पते के आधार कार्ड वाले 177 परिवारों की जानकारी मिली जिनमे से 75 संधिक्त व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाने लाया गया, जिनसे थाने में आवश्यक पूछताछ करते हुए उनका डेटा तैयार करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।
