देहरादून/हरिद्वार, 17 अक्टूबर । बाइक चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।
15 अक्टूबर को रूद्रदेव पुत्र स्वर्गीय संजीव कुमार निवासी गूघाल मंदिर पांण्डेवाला द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी बाइक जो लक्की डेयरी निकट गुघाल मन्दिर के सामने खड़ी थी अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गयी। पुलिस ने बीती देर रात नहर पटरी जाने वाली रोड से चुरायी गयी बाइक सहित पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अपना नाम जतिन कश्यप पुत्र सतीश कश्यप निवासी जट बहादुरपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया। पूछताछ में जतिन ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने गुघाल मंदिर के पास से चोरी की थी, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चुरायी गयी दो अन्य बाइक भी बरामद की है।
