देहरादून/ हरिद्वार, 06 दिसम्बर। नवम्बर माह में जंगल में हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक हत्यारें को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से मृतक के एक लाख से अधिक की नगदी, मृतक का सिम, घटना में प्रयुक्त बाइक व एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। आरोपी का एक साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है। मृतक की हत्या का कारण पैसा व अय्याशी बतायी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीती 24 नवम्बर को थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत रवासन नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। शव की स्थिति से स्पष्ट था कि उसकी हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये तो काफी प्रयासों के बाद भी यह संभव नहीं हो सका। आलाधिकारियों द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीमो को गठित कर प्रकरण के खुलासे के निर्देश दिए। मृतक की पहचान अभय शर्मा उर्फ हनी निवासी पश्चिमी दिल्ली के रुप में हुई थी।
पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को आरोपी नीरज को नहर पटरी सोनाली पुल के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतक के खाते से निकाले गए 104000 रुपए बरामद किए गए और मृतक के खाते में मौजूद लगभग 800000 रुपये को फ्रिज करवाया गया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
