हरिद्वार, 10 दिसम्बर। वारदात की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को पुलिस ने धारदार चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है।
बीती रात कोतवाली रानीपुर पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस जब एचआरडीसी कार्यालय पानी की टंकी के करीब पहुंची तो उसे वहंा एक संदिग्ध घूमता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम लविश कुमार पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी वाटर वर्कस कालोनी शिवलोक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जो पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
