हरिद्वार, 24 सितम्बर। मंगलौर थाना क्षेत्र के आमखेड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार सुबह दो पक्ष आमने—सामने आ गये जिनके बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस भिंड़त में जहंा एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा ग्राम प्रधान सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए सिविल अस्पताल से लेकर गांव तक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मामला मंगलौर थाना क्षेत्र के आमखेड़ी गांव का है। यहंा गांव में एक जमीन को लेेकर लम्बे समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह एक बार फिर दोनो पक्ष आमने—सामने आ गये। जिनके बीच जमकर लाठी डंडे चले और विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया जिसमें एक ग्रामीण आजाद की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान रविंद्र सेवाराम और सुंदर सहित चार लोग घायल हो गए। खूनी संघर्ष होने की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे तब तक हमलावर मौके से भाग चुके थे। पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया इसके बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैै। पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है मामले की जांच की जा रही है।
