हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्रांंतर्गत रानीपुर झाल के पास बुधवार की सुबह एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना का यह मामला बहादराबाद थाना क्षेत्रांंतर्गत रानीपुर झाल के पास का है। बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार रानीपुर झाल के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
