हरिद्वार। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में बीती की रात युवकों के दो गुटों में हुई झड़प में दोनों तरफ से गोलियां चल गई। गोली लगने से जहंा एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भेजा गया वहीं घायल को अस्पताल भेजा। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात बहादरपुर जट रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। जहंा बहादरपुर जट निवासी जतिन चौधरी ज्वालापुर से गांव लौट रहा था। रेलवे फाटक के पास पहुंचते ही गांव के पूर्व प्रधान विकास कुमार से उसका सामना हो गया। दोनों के बीच पहले से ही तनातनी चली आ रही है। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद दोनों तरफ से गोलियां चल गई। बताया गया कि दोनों पक्षों ने कई राउंड फायरिंग की गई।
पुलिस के अनुसार विकास कुमार के पक्ष के राजन को गोली लग गई, जबकि जतिन चौधरी के पेट में भी गोली लगी। राजन को कनखल सतीकुंड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल जतिन चौधरी को पहले भूमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। बताया गया कि बहादरपुर गांव के पूर्व प्रधान विकास कुमार और यहां रहने वाले जतिन चौधरी के बीच लंबे समय से तनातनी चल आ रही थी।
