उत्तरकाशी/ देहरादून। सड़क दुर्घटना में एक यात्री वाहन के सड़क पर पलट जाने से जहंा एक बच्चे व उसके पिता की मौत हो गयी वहीं बीस अन्य लोग घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहंा से पांच को देहरादून रैफर क दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम शाम एक यात्री वाहन असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे एक नेपाली मूल के व्यक्ति की मौके पर जबकि एक 6 वर्षीय बालक की अस्पताल में मृत्यु हो गई। इसके अलावा, बीस अन्य यात्री घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार बीती शाम नेटवाड़—पुजेली—खनियशयणी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन नैटवाड़ गांव के पास अनियंत्रित होकर रोड हैड पर ही गिर गया। जिसमें नरेश थापा, निवासी नेपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि मृतक के पांच वर्षीय पुत्र की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोरी में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में दो लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि बीस लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच गंभीर घायलों को हायर सेंटर दून अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य 15 को मोरी में ही उपचार किया जा रहा है।
