देहरादून/ हरिद्वार। पूर्व विधायक चैम्पियन और वर्तमान विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद के बाद लंढौरा में बुधवार को गुर्जर महापंचायत बुलाई गई थी। लेकिन पूर्व में गुर्जर समाज के कई युवाओं और नेताओं ने महापंचायत को स्थगित करने की घोषणा कर दी थी। संभावित महापंचायत को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट है। जनपद में हर जगह पुलिस का पहरा लगाया गया है।
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन और खानपुर के वर्तमान विधायक उमेश कुमार विवाद को लेकर दोनों ही नेताओं के समर्थक एक—एक बार महापंचायत बुला चुके है। अब एक बार फिर से बुलाई गई संभावित महापंचायत को देखते हुए पुलिस इस बार ज्यादा अलर्ट हो गई है।
पुलिस द्वारा जनपद के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। बॉर्डर से हरिद्वार की सीमा में घुसने वालों की चेकिंग की जा रही है। लंढौरा के आसपास भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि अगर किसी ने कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास किया तो उचित जवाब दिया जाएगा।
