देहरादून, 29 नवंबर। नरेंद्र नगर क्षेत्र में तेल का टैंकर खाई में गिर गया। जिसमें फंसे दो लोगों को पुलिस ने बाहर निकाल उनकी जान बचाई। उन्हें स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को टिहरी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र में बेमर मार्ग पर प्रात: 2 बजे एक तेल का टैंकर खाई में गिर गई है। प्रभारी चौकी जाजल उप निरीक्षक नवल किशोर गुप्ता पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ को भी सूचना दे दी गई। दुर्घटनाग्रस्त टैंकर में ड्राइवर व क्लीनर थे जो खाई में ही फंसे हुए थे। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त प्रयास चालक व क्लीनर को बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से श्री देव सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर भेजा गया जिसका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। घायलों ने अपने नाम राजीव पुत्र भपेंद्र शर्मा निवासी कस्बा झालू थाना हल्दोर जनपद बिजनौर, (चालक) निखिल पुत्र पपन चौधरी निवासी ग्राम आयतपुर खजूरी नजीबाबाद बताया है।
