देहरादून, 16 अक्टूबर। मसूरी में चाय में थूकने व दून के होटल में रोटी पर थूकने की घटनाएं सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए दोनों घटनाओं के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थूक जेहाद को लेकर पुलिस प्रशासन के होटल ढाबों पर छापे की कार्यवाही जारी है। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सख्त आदेश किये हैं कि किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जायेगा। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने प्रदेश के सभी जनपदों के एसएसपी को आदेश जारी कर दिये हैं।
पुलिस महानिदेशक ने आदेश दिये है कि वर्तमान में होटल, ढाबा और व्यवासायिक संस्थानों पर पेय एवं खाघ पदार्थो में थूकने की सम्बन्धित सोशल मीडिया में कतिपय घटनायें वायरल हो रही है। इस प्रकार की घटनाओं का सीधा सम्बन्ध स्वास्थ्य एवं खाद्य विभाग से है किन्तु इन घटनाओं के फलस्वरूप कतिपय सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध करने पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस कार्यवाही की जाएगी। डीजीपी ने निर्देश दिये कि होटल, ढाबा आदि व्यवसायिक संस्थानों में कार्यरत व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन किया जाये तथा इस प्रकार के व्यवसायिक संस्थानों में स्थित रसोईघरों में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु व्यवसाय प्रबन्धकों को प्रोत्साहित किया जाये। खोखा, रेडी आदि खुले स्थानों में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने हेतु स्थानीय अभिसूचना इकाई की भी मदद ली जाये। गश्त पैट्रोलिंग के समय भी इसका विशेष ध्यान रखा जाये। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं खाघ विभाग, नगर निगम, जिला पंचायत, नगर परिषदों तथा स्थानीय व्यक्तियों से समन्वय कर जन—जागरूकता अभियान चलाया जाये। पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद आज पूरे जनपद में पुलिस द्वारा अपने—अपने क्षेत्र में पडने वाले होटल ढाबों में चैकिंग कर खाघ पदार्थ के सैपल के साथ ही सत्यापन अभियान चलाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *