हरिद्वार। दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने जालंधर पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बीती 20 दिसम्बर को एक महिला ने कोतवाली गंगनहर मेें तहरीर देकर बताया गया था कि एक व्यक्ति जिसका नाम राजिन्द्र कुमार पुत्र स्वर्गीय बलवीर चंद सीटी निवासी भोरौली जिला नवाशहर ने उसके साथजबरदस्ती कई बार दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। तलाशी के बाद पुलिस ने देर रात जालंधर पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है।
