चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जिला पंचायत सभागार में प्रबुद्ध नागरिकों और वरिष्ठजनों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के अनुभव, ज्ञान और मूल्यों के प्रतीक हैं। ये हमारे मार्गदर्शक हैं और उनके आशीर्वाद से चंपावत आदर्श जिला बनेगा, जो आगे चलकर आदर्श उत्तराखंड का रास्ता बनाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों ने सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चंपावत ने 93 फीसदी से ज्यादा वोट देकर जो विश्वास दिखाया था, वह अब विकास कार्यों में नजर आ रहा है। आने वाले समय में यह समर्थन 100 फीसदी तक पहुंचेगा। वरिष्ठ नागरिकों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और आयुर्वेदिक दवाओं के क्षेत्र में हो रहे सुधारों की तारीफ की। पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सीएम का आभार जताया और उम्मीद जताई कि सरकार आगे भी इसी संवेदनशीलता से काम करेगी।
