देहरादून, 28 नवंबर। वर्चस्व को लेकर लम्बे समय से चली आ रही गैंगवार को समय से पहले ही पुलिस ने विफल कर दिया है। पुलिस ने दोनो गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्टल, तमंचे व कारतूस बरामद किये गये है। गैंग के सदस्यों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को सूचना मिली कि देहरादून में दो गुटो द्वारा पूर्व से ही अपने वर्चस्व को लेकर मनमुटाव चल रहा है। सूचना को कार्रवाई के लिए एसएसपी ने एसओजी, थाना क्लेमन्टाउन तथा बसन्त विहार को कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस की एक टीम द्वारा बीते दिन एक सूचना के बाद एक गैंग के 3 सदस्यो को थाना क्लेमन्टाउन क्षेत्रान्तर्गत आशारोडी व क्लेमन्टाउन से तथा दूसरी टीम द्वारा दूसरे गैंग के तीन सदस्यों को थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत इंजीनियरिंग इन्कक्लेव से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से कुल एक पिस्टल 315 बोर मय 2 कारतूस और 3 तमंचा 4 कारतूस बरामद किये गये। पुलिस ने दोनो गैंग के खिलाफ थाना बसंत विहार व थाना क्लेमन्टाउन में अलग अलग दो मुकदमें दर्ज किये गये है। गिरफ्तार एक गैंग के बदमाशों में आसिफ मलिक पुत्र यासीन मलिक निवासी मेहू वाला माफी देहरादून, रितिक पवार पुत्र संजय पवार बबूपुर नागली देवबंद उत्तर प्रदेश व आकाश पुत्र पवन सिंह तोमर निवासी साकेत मेरठ उत्तर प्रदेश तथा दूसरे गैंग के सदस्यों के नाम कार्तिक पुत्र अनिल निवासी सुभाष नगर थाना क्लेमनटाउन टाउन देहरादून मूल निवासी पुट्ठी धनोरा जिला बागपत उत्तर प्रदेश, हिमांशु पुत्र कुशल पाल सिंह निवासी न्यू राधा कृष्ण कॉलोनी सर्किट हाउस सहारनपुर उत्तर प्रदेश व विराट पुत्र विनिप कुमार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताये जा रहे है।
