हरिद्वार। हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने देशी तमंचे और कारतूसों सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने ही सगे भाई पर जानलेवा हमला किया था और घटना के बाद से फरार था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 3 अप्रैल को ग्राम महमूदपुर, थाना पिरान कलियर निवासी मुराद अली पुत्र सद्दान अली ने थाना कलियर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका सगा भाई आबाद उर्फ बादु उनके घर में घुस आया और गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब मुराद अली ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की नीयत से देशी तमंचे से गोली चला दी। हालांकि मुराद अली बाल-बाल बच गया और आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए बीती शाम आरोपी आबाद उर्फ बादु को बावन दर्रा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी एक शातिर अपराधी है, जो कुछ समय पहले ही गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। उसका आपराधिक इतिहास लंबा है और वह आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने का आदी बताया जा रहा है।
