देहरादून, 27 अक्टूबर । स्थानीय पुलिस ने फायरिंग के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। बीते दिनों थाना नानकमत्ता में बदमाशों ने वन विभाग की टीम पर फायरिगं की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया था जिसमें एक वनकर्मी को गोली भी लगी थी । घटना के बाद से ही ररढ मणिकान्त मिश्रा महोदय द्वारा स्वयं के पर्यवेक्षण में एसपी सिटी, सीओ एवं थाना नानकमत्ता, थाना झनकईया, थाना पुलभट्टा एवं रडॅ की विभिन्न टीमे बनाकर इस बार अपराधियों को सबक सिखाने हेतु निर्देशित किया । पुलिस टीम ने घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार भी किया।