देहरादून/हरिद्वार। दुष्कर्म मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में आरोपी की एक महिला साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 26 जनवरी को महरौली नई दिल्ली निवासी एक पीड़िता ने आरोपी ललित कुमार खारी द्वारा स्वयं की हाईटैक कम्पनी में नौकरी दिलाने का लालच देकर उसको नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म करने तथा विरोध करने पर उक्त ललित कुमार द्वारा अपने साथी महिला निवासी रुड़की के माध्यम से उसको डरा धमकाकर ब्लैकमेल करवा कर पैसो की भी मांग करने के संबंध में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी हरिद्वज्ञर ने मामलों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ित का मेडिकल कराकर नामजद आरापी ललित कुमार खारी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही विवेचना में प्रकाश में आई आरोपी की महिला मित्र की तलाश जारी है।
