देहरादून। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन दर्शन कार्यक्रम में लोगों की शिकायतों का निवारण किया गया। इस जनता दर्शन कार्यक्रम में कुल 126 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
मंगलवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जिलाधिकारी सविन बसंल को अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, आपसी विवाद, नंदा—सुनंदा योजना से आच्छादित करने, स्कूल फीस माफी, आर्थिक सहायता, शिक्षा विभाग, नगर निगम, लोनिवि, वन विभाग, एमडीडीए, जल निगम आदि विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त रायपुर क्षेत्र 6 नम्बर पुलिया के समीप बद्रीश कालोनी में साल के पेड़ का अवैध कटान की शिकायत पर डीएफओ मसूरी तथा वन प्रभाग कालसी के ग्राम पंचायत खरोड़ा में बाग का छानियों में आतंक होने तथा अब तक 20 बकरियों को शिकार बनाने की शिकाय पर डीएफओ कालसी, चकराता को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी सविन बसंल जनता दर्शन कार्यक्रम में बुजुर्ग महिला की शिकायत थी कि उनकी पुत्रवधू एवं पौते द्वारा उन्हें घर से बेदखल कर दिया है तथा वह दर—दर भटक रही हैं उनके पुत्र एंव पति की मृत्यु हो चुकी है जबकि भूमि उनके पति द्वारा भी क्रय की गई थी। इस मामले में जिलाधिकारी ने अगले हफ्ते दोनों पक्षों को बुलवाया है। सहस्त्रधारा निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर में पानी घुसने की समस्या से लोनिवि एवं पेयजल निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, बजुर्ग महिला आज फिर अपनी शिकायत लेकर डीएम के पास पंहुची जिस पर डीएम ने सम्बन्धित विभागों पर निर्देशों का अनुपालन न किये जाने पर सीआरपीसी की धारा 133 में वाद दायर करने के निर्देश दिए। मेहूवाला निवासी 85 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति सूर्यप्रकाश जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है को योग्यतानुसार सेवायोजित किया गया है। जनता दर्शन कार्यक्रम असहाय बालिकाओं के नंदा—सुनंदा योजना से पठ्न/पाठन हेतु लगभग 5 आवेदन भी प्राप्त हुए हैं जिस पर जिलाधिकारी सम्बन्धित अधिकारियों को आवेदन पर कार्यवाही करते हुए र्प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कई अन्य शिकायतों का भी निस्तारण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनता दरबार में पहुंचे प्रत्येक फरियादी की समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्टे्रट गौरी प्रभात, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
