उधमसिंहनगर, 22 सितम्बर। जान से मारने की नियत से घर में घुसकर फायरिंग करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसके पास से लाईसेंसी पिस्टल व कारतूस बरामद किये गये है।
बीते रोज अमर सिह मक्कड पुत्र स्व. जोगेन्द्र सिह निवासी ग्राम रतनपुरा ने थाना गदरपुर में तहरीर दी कि उसके पडोस मे रहने वाला सिमरजीत सिह उर्फ लक्की पुत्र मनजीत सिह निवासी ग्राम रतनपुरा द्वारा उनके घर में घुसकर उनको जाने से मारने की नीयत से रिवाल्वर से फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी, जिसे पुलिस देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से घटना मे प्रयुक्त लाईसेंसी पिस्टल, दो कारतूस व शस्त्र लाइसेन्स बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है, जहां से उसे जेल भेज दिया।
