देहरादून/ हरिद्वार, 05 नवंबर। एटीएम से बैटरियां चोरी होने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुरायी गयी तीन बैटरियंा बरामद की गयी है। आरोपी कम्पनी की ओर से एटीएम मशीन लगाने का कार्य करता है।
बीते रोज मुदित कुमार मित्तल निवासी शिवालिक नगर रानीपुर जनपद हरिद्वार द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया गया था कि अज्ञात चोर द्वारा जटवाड़ा पुल स्थित एटीएम से तीन बैटरियां एमरॉन कंपनी की चोरी कर ली गयी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गयी। बैटरी चोर की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बीती शाम एक सूचना मिलने पर आरोपी को चुरायी गयी तीन बैटरियों के साथ रेगुलेटर पुल पुरानी नहर पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ मे ंउसने अपना नाम जुबैर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी भारत नगर, त्यागी स्कूल वाली गली, कोतवाली गंगनगर हरिद्वार बताया। बताया कि वह नशे का आदी है तथा हिताची कंपनी की तरफ से एटीएम मशीन लगाने व पुरानी मशीन बदलने का काम करता था व उसने अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए बैटरियां चोरी की थी।
