देहरादून। राजधानी देहरादून की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। आईएसबीटी क्षेत्र आवागमन हेतु दो द्वार होने के बाद भी एक गेट से बसों का संचालन किया जा रहा है था। अब ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार व गढवाल तथा कुमाऊ के क्षेत्रों में जाने वाले वाहन का निकास व प्रवेश गेट नंबर दो के कट से तथा सहारनपुर, दिल्ली जाने वाले वाहनों का निकास गेट एक के कट से किये जाने एवं प्रवेश गेट दो से करने की व्यवस्था बनाई गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आईएसबीटी क्षेत्र के बाहर वाहनों द्वारा यात्रियों को बैठाने तथा उतारने से भी यातायात प्रभावित हो रहा था, जिसे अब बंद करने का निर्णय लिया गया है। वाहन में यात्रियों को बैठाने व उतारने हेतु स्थल निर्धारित किए गए हैं।
आईएसबीटी फ्लाई ओवर के नीचे जंक्शन प्वांईट पर निरंजनपुर मंडी की तरफ आने वाले ट्रेफिक क कारगी चौक एवं टर्नर रोड की तरफ जाने के कारण तथा टर्नर रोड से जाने वाले वाहनों के कारगी एवं निरंजनपुर मंडी की ओर जाने के कारण जाम की स्थिति में सुधार करते हुए निरंजनपुर मंडी से दुपहिया एवं चार पहिया हल्के वाहनों को निरंजनपुर मंडी की ओर से फ्लाई आवेर के माध्यम से जंक्शन आईएसलैण्ड से कारगी चौक की तरफ डायवर्ट कर, आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड़ एवं जंक्शन प्वांईट पर यातायात दबाव कम करने का प्रयास किया गया है। फ्लाई ओवर का कारगी की ओर बाई ओर सुरक्षा उपाय कर लिए गए हैं। अब इसे पब्लिक को समर्पित करने की तैयारी है।
आईएसबीटी क्षेत्र में बस अड्डे के आसपास व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों के वाहन, ई-रिक्शा, छोटा हाथी, टाटा मैजिक व अन्य सवारी वाहनों के समुचित पार्किंग न होने के कारण वाहन मुख्य मार्ग पर पार्क किये जा रहे थे, जो अब फ्लाई ओवर के नीचे उपलब्ध स्थानों में अलग -अलग वाहनों के लिए फोर कलरकोड पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
