हरिद्वार, 26 नवंबर। लूट के दौरान विरोध जताने पर लुटेरों ने महिला की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे मेंं लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक महिला रेखा (50) अपने पति घनश्याम बीते रोज सब्जी बेचने गए थे और मृतक महिला रेखा अपने घर पर अकेली थी। अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे पड़ोस की एक महिला जब रेखा के घर पहुंची तो उसे मृत पाया। रेखा के सिर पर किसी लोहे की नुकीली वस्तु से वार किए गए थे और उसके शरीर से जेवरात गायब थे। पड़ोसी महिला के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग जमा हो गये और उन्होने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि लुटेरे घर में घुसे और महिला से लूटपाट करने का प्रयास किया। जब महिला ने विरोध किया तो लुटेरों ने उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
