an Indian or Asian person laying dead with outstretched hand during COVID-19 or corona virus outbreak

देहरादून। घर की छत से प्रत्याशी का बैनर उतारते समय अठुरवाला निवासी एक युवक की बजली लाइन की चपेट में आ गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
चौकी प्रभारी सुमित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि डोईवाला क्षेत्रांर्तगत दुर्गा चौक भानियावाला के पास छत से एक प्रत्याशी का बैनर उतारते हुए एक युवक बिजली की लाइन की चपेट में आ गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मतृक का नाम मनोज पंवार (26) निवासी अठूरवाला बताया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *