हरिद्वार, 23 नवंबर। हरिद्वार के धनौरी में एक चलती कार में आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। फायर ब्रिगेड ने घटना स्थल पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गत देर रात फायर यूनिट को सूचना मिली कि रुड़की क्षत्रांतर्गत धनौरी थाना क्षेत्र कलियर में एक चलती कार में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुंची। फायर टीम ने काफी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया तथा कार के पेट्रोल टैंक को फटने से बचाया। वाहन स्वामी ने बताया कि निजी वाहन से हरिद्वार से कलियर आने के दौरान धनौरी से आगे कलियर की ओर वाहन से बहुत तेजी से धुआं निकलने लगा। कार सवार जैसे ही कार से नीचे उतरे तो वाहन ने अचानक आग पकड़ ली, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
