देहरादून, 25 नवंबर। शादी समारोह में शामिल होने आये एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवरात चोरी कर लिये है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ला चौक पर स्थित अतुल जैन की आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर की दुकान है। अतुल जैन की बेटी की शादी में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से प्रणव जैन नामक शख्स शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। प्रणव ने अपनी कार गंगनहर किनारे बिजली घर नंबर 6 के सामने खड़ी की थी। रात्रि में करीब 10.30 बजे वह अपना एक बैग कार से लेने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है। कार में रखी 30 हजार रुपए की नकदी और करीब पांच लाख के जेवरात गायब थे। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने प्रणव जैन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
