देहरादून । देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार पड़ गए। इस पर मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसलिए, जिला प्रशासन ने कुट्टू का आटा बेचने वाले सप्लायर, दुकानदार और थोक विक्रेता पर गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया है और उनका स्टॉक जब्त कर लिया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की देखभाल और व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे कुट्टू और सिंघाड़े का आटा साबुत खरीदकर पिसवाएं। अगर किसी को मिलावट की जानकारी मिले तो वे पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 या जिला आपदा परिचालन केंद्र 01352626066 पर या एसडीएम और सीओ को सूचित करें।
रिपोर्ट के अनुसार, दूून अस्पताल में लगभग 105, कोरोनेशन अस्पताल में 90 और इंद्रेश अस्पताल में लगभग 30 लोग भर्ती हुए हैं, जिनकी तबीयत मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से खराब हुई है। अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है।
