हरिद्वार। जिला अस्पताल में तैनात डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या में शामिल 3 बदमाशों को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जबकि एक बदमाश को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाशों के नाम मुदस्सर और समीर बताये जा रहे हैं पकड़े गये बदमाश का नाम अशरफ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर कलियर से कॉलेज की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में चैकिंग कर रही पुलिस टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर, शांतर शाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार और बहादराबाद चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई जबकि एक बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने तीसरे बदमाश को भी पुलिस ने मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है ।
बीती 31 जनवरी को बहादराबाद की डिफेंस कॉलोनी के पास झाड़ियां से लक्सर निवासी डॉक्टर गोपाल गुप्ता का शव मिला था। जिनकी हत्या की आशंका जताई गयी थी।
