देहरादून/उधमसिंहनगर, 26 नवंबर। जसपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बीती देर रात जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस कार की चपेट में पांच लोग आ गए जिनमें से तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार गत रात्रि रुद्रपुर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक शाहरुख, आमिर और खालिद तीनों चांद मस्जिद रहमत नगर जसपुर के निवासी थे। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि हादसे के बाद परखच्चे उड़ गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *