देहरादून। मेहूवाला विकासनगर में आनंद वाटिका रेस्टोरेंट में आगजनी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल निवासी मेहूवाला विकासनगर ने कोतवाली विकासनगर में प्रार्थना पत्र दिया कि उनका मेहूवाला विकासनगर में आनन्द वाटिका नाम से रेस्टोरेंट है, जहां होली के दिन कुछ लोगों की रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान कहासुनी हो गई, जिस पर रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस को सूचना दी, सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मौके पर पंहुचकर दोनों पक्षों को समझा कर रेस्टोरेंट खाली कराया गया तथा रेस्टोंरेंट पर ताला लगवाकर बन्द करा दिया गया था। करीब 20 मिनट पश्चात करीब 20—25 लोग रेस्टोरेंट पर आये और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ व आगजनी की। सूचना मिलने पर थाना पुलिस एवं फायर सर्विस मौके पर पंहुची, किन्तु रेस्टोरेंट तब तक जल चुका था। आगजनी की घटना से रेस्टोरेटं में रखे बर्तन, गैस सेलेण्डर तथा एक पुरानी मोटारसाईिकल नष्ट हो गई थी। घटना के पश्चात वादी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक विकासनगर ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना में नामजद दो आरोपी सागर पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर ग्राण्ट हरबर्टपुर विकासनगर तथा दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह, निवासी ग्राम सीतलाखेत तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा, हाल किरायेदार ग्राम जस्सोवाला के अतिरिक्त अंकुश पुत्र ओमपाल निवासी जस्सोवाला, आयुष उर्फ गोलू पुत्र अशोक कुमार निवासी फतेहपुर ग्रान्ट थाना सहसपुर तथा राहुल उर्फ हन्नी निवासी फतेहपुर ग्रान्ट थाना सहसपुर का नाम प्रकाश में आया। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम ने आरोपियों के सम्बंध में जानकारियां एकत्रित की गई तथा देर रात्रि घटना में शामिल सागर पुत्र मोहन सिंह, दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह, अंकुश कटारिया पुत्र ओमपाल को स्थान ढालीपुर, आरटीओ कार्यालय के समीप आसन बैराज की ओर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *