देहरादून, 07 अक्टूबर । उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने रुड़की रोडवेज बस स्टेशन के पास से 317 ग्राम स्मैक के साथ बरेली के मुख्य नशा तस्कर और दो स्थानीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 95 लाख रुपए बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर थाना सिविल लाइन कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत रुड़की रोडवेज बस स्टेशन के पास से 3 व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित 317 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि बरामद की गई स्मैक को वह बरेली, उत्तर प्रदेश से लेकर आए थे। पूछताछ में हरिद्वार निवासी तस्कर शहजाद और आजद ने बताया की उन्होंने यह स्मैक बरेली से मंगवाई थी, जिसे रईस अहमद बरेली से लेकर आ रहा था।