हरिद्वार। ईद के अवसर पर हरिद्वार जनपद के मंगलौर कस्बे में फिलिस्तीन का झंडा फहराने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने ईद के दिन सार्वजनिक रूप से फिलिस्तीन का झंडा लहराया और डंडे के साथ तस्वीरें खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं।
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने जांच के बाद तीन लोगों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान रिफाकत पुत्र शौकत, निवासी मोहल्ला कटहेड़ा, मंगलौर, मोहम्मद जावेद पुत्र नफीस और इरफान पुत्र अब्दुल बली, दोनों निवासी मोहल्ला लालबाड़ा, थाना क्षेत्र मंगलौर के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की राष्ट्रविरोधी या भड़काऊ गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
