देहरादून। थाना ऋषिकेश में एक ट्रैक्टर चालक ने सहायक संभागीय अधिकारी (पर्वतन) के साथ ट्रैक्टर की चैकिंग करने पर ट्रैक्टर चालक ने मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन) मोहित कुमार कोठारी ने ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह आज नियमित वाहन चैकिंग के कार्य से आईडीपीएल की ओर से श्यामपुर की ओर जा रहे थे। उसके साथ चैकिंग में उसके सहयोगी स्टॅाफ विजेन्द्र अवस्थी, परिवहन सहायक निरीक्षक, जयप्रकाश परिवहन आरक्षी, आरती परिवहन आरक्षी एंव सत्येन्द्र कुमार, प्रवर्तन सिपाही उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में एक बिना नम्बर प्लेट का ट्रैक्टर सड़क पर संचालित पाया गया। ट्रेक्टर के साथ पानी का टैंकर जुड़ा हुआ था। सहयोगी स्टाफ द्वारा ट्रैक्टर को रुकवाया गया। ट्रैक्टर के चौसिस नंबर से ई. चालान साफ्टवेयर में जांच करने पर पता चला कि उक्त ट्रैक्टर एक व्यवसायिक ट्रैक्टर है। ट्रैक्टर के मालिक शिवाजी बिल्डिंग मैटीरीयल के नाम से हैं। उक्त ट्रैक्टर का टैक्स 2022 के बाद से नहीं जमा है। फिटनेस 2024 के बाद से समाप्त है, इंश्योरेंस 2023 के बाद से समाप्त है और पीयूसीसी 2023 के बाद से समाप्त है। ट्रैक्टर को अरुण द्वारा चलाया जा रहा था और मांगने पर उनके द्वारा लाइसेंस प्रस्तुत नही किया गया। वाहन से संबंधित अन्य कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। इसी समय एक व्यक्ति मौके पर आकर अपना नाम संदीप नेगी बताता है और घटना स्थल पर कुछ अज्ञात लोगों की भीड़ जुटाता है और प्रवर्तन दल के सभी कार्मिको व प्रवर्तन अधिकारी को गाली गलौच करने लगता है। ट्रैक्टर चालक द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति वाहन स्वामी है। उनके द्वारा पूछने पर उसने स्वंय को वाहन स्वामी बताया । प्रवर्तन स्टाफ द्वारा सीज करने ले जाये जा रहे ट्रैक्टर को रुकवाकर संपूर्ण मार्ग अवरुद्ध करते हुए वाहन चालक से ट्रैक्टर व टैंकर को सड़क के बीचों—बीच खड़ा करवा दिया गया और समस्त स्टाफ के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *