टिहरी। गंगा में राफ्टिंग के दौरान देहरादून के एक युवक की राफ्ट पलटने से मौत हो गई। हादसे में युवक बेहोश हो गया और अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी सागर नेगी अपने दोस्तों के साथ रविवार को शिवपुरी में राफ्टिंग के लिए पहुंचा था। राफ्ट जैसे ही गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची, अचानक असंतुलन के कारण पलट गई। हादसे में राफ्ट में सवार सभी लोग गंगा की तेज लहरों में बहने लगे। राफ्ट गाइड ने सभी को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन सागर नेगी तब तक बेहोश हो चुका था। बेहोशी की हालत में सागर को तुरंत ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण फेफड़ों में अत्यधिक पानी भरना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
