देहरादून। आशारोड़ी से देहरादून की ओर आ रहे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर मोहब्बेवाला क्षेत्र में सड़क किनारे बने एक मकान की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मकान की दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक तथा मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार को उस समय हुई जब ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे मकान से जा टकराया। मकान मालिक पूरन बहादुर थापा ने पटेलनगर कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कराई है। घटना के अगले दिन मकान मालिक के परिजनों ने गुस्से में आकर ट्रक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही आईएसबीटी चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां मकान मालिक की एक महिला रिश्तेदार ने ट्रक को आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया जिसमें ट्रक मालिक ने पूरन बहादुर थापा के परिवार को नुकसान की भरपाई करने पर सहमति जताई। इससे मामला सुलझ गया।
