हरिद्वार। शराब ठेके में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुराई गयी 37 हजार की नगदी बरामद की गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती सुबह सचिन दिवाकर पुत्र गंगाराम निवासी कनखल हरिद्वार द्वारा थाना कनखल में तहरीर देकर बताया गया कि बीती रात किसी अज्ञात चोर ने जगजीतपुर स्थित उनकी अंग्रेजी शराब की दुकान के पिछले गेट का ताला तोड़कर दुकान में रखे बैग से 37 हजार रूपये व कुछ दस्तावेज रखे थे जो चोरी हो गए है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने खोखरा तिराहा जगजीतपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से दो संदिग्ध को दबोचकर तलाशी ली गई तो एक बैग जिममें 37150 रूपये, ठेके से सम्बन्धित दस्तावेज एवं एक तमंचा 12 बोर बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपी सोमवार को अपने जिले श्रीवस्ती से हरिद्वार आये थे तथा रात के समय घूमते हुए जगजीतपुर अग्रेजी शराब के ठेके के पास पहुंचे। आधी रात को मौका पाकर दोनों ने पिछली तरफ बने दरवाजे का ताला तोड़कर काउन्टर से पैसो से भरे बैग को चोरी कर लिया। आरोपी अय्याश पूर्व में भी मुंबई थाना शाहू नगर व थाना अम्बावली से चोरी के अपराध में जेल जा चुका है तथा अभी जमानत पर है। पकड़े गये दोनों आरोपी अय्याश खान पुत्र जुमई खां, भूरे खान पुत्र गुलाब खान निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रीवस्ती उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *