नैनीताल। नशा तस्करी में लिप्त दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से दो लाख रूपये की अफीम बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज कोतवाली हल्द्वानी पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली कि कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी के लिए आने वाले है। पुलिस और एसओजी टीम ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। रामलीला ग्राउंड के पास बाइक सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। टीम ने जब उन्हे रूकने को कहा तो वह भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी में उनके पास से 445 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अतुल सागर पुत्र राजेंद्र सागर निवासी ग्राम नूरपुर पोस्ट ढकिया नंबर वन 1 थाना आईटीआई जिला उधमसिंह नगर व बलविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी हजीरा गांव बरहनी थाना बाजपुर बताया। उन्होंने बताया कि वह लोग अफीम अनुराग कश्यप नाम के व्यक्ति जो कि ढकिया उधमसिंह नगर का रहने वाला है से लेकर आए हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।
