देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चला रही है। नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पौड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को तीन लाख की स्मैक सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के तहत बीती शाम थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले सामान की तस्करी के लिए आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। चैकिंग के दौरान पुलिस को बैराज बाईपास तिराहे के पास दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का कहा तो वह भागने लगे। पुलिस ने उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 10.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मोहित रावत पुत्र संजय सिंह रावत, निवासी डुंग्रीपंथ श्रीनगर,जनपद पौड़ी, और अभिषेक रावत पुत्र आनंद सिंह रावत,निवासी परागडेरी उफल्डा, श्रीनगर बताया है। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।
