नैनीताल, 24 दिसम्बर। उत्तराखण्ड में नशा तस्करी करने वाले यूपी के दो नशा तस्करों को पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में लाखों रूपये की स्मैक बरामद की गयी है।
बीते रोज एसओजी व थाना चोरगलिया पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थो की खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी व पुलिस टीम ने क्षेत्र में संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया। टीम को एमवीआर गेट से चोरगलिया की ओर जाते हुए दो संदिग्ध लोग दिखायी दिये जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 255 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मौ. आमिर पुत्र मुशर्फ हुसैन व मौ. मोहीद पुत्र मौ. शाहिद निवासी खेड़ा मौहल्ला थाना अमरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश बताया। उन्होंने बताया कि वह यह स्मैक जलालाबाद उत्तर प्रदेश से खरीदकर अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु हल्द्वानी के युवाओं को बेचने ला रहे थे, जिन्हे पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
