देहरादून। हरिद्वार में बीती रात एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने से दो लोग जिन्दा जल गये तथा एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। आग से फैक्ट्री को करोड़ों का नुकसान हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहादराबाद के पथरी बाग में बीती देर रात एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लग गयी। कैमिकल फैक्ट्री में अति ज्वलनशील पदार्थो के होने के कारण आग ने कुछ ही पलो में इतना विकराल रूप ले लिया कि फैक्ट्री के अन्दर काम कर रहे लोगों को भागने का मौका भी नहीं मिल सका और देखते ही देखते फैक्ट्री धूं—धूं कर जलने लगी। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम को इस आग पर काबू पाने में 10 घंटे से भी अधिक का समय लग गया।
फैक्ट्री के कर्मचारियों द्वारा दी गयी जानकारी के बाद पुलिस और दमकल विभाग को कुछ लोगों के अंदर फंसने की जानकारी दी गयी थी लेकिन आग के विकराल रूप लेने से फंसे हुए लोगों की कोई जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी। सोमवार की सुबह आग बुझ जाने के बाद जेसीबी से जब मलवा हटाने का काम जब शुरू हुआ तब दो लोगों के शव बरामद हुए तथा एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल अवस्था में मिला। मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि इनके शव बुरी तरह जल चुके थे। पुलिस द्वारा शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
इस घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। मलबा हटाने का काम जारी था तथा मलबे में अभी भी कुछ और शव मिल सकते है। आग इतनी भयंकर थी कि पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गयी तथा करोड़ो के नुकसान की बात कही जा रही है।
