उधमसिंहनगर। घर में घुस कर हथियारों की नोक पर लाखों की लूटपाठ करने वाले दो बदमाशों की देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की जवाबी फायरिंग मेे दो बदमाश पैर में गोली लगने घायल हो गये जिन्हे गिरफ्तार कर लिया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 9 फरवरी को नानकमत्ता निवासी रईस अहमद ने थाना नानकमत्ता में तहरीर देकर बताया गया था कि उनके घर में घुसकर तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की। लूट की इस घटना में बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लूट ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। गठित टीमों ने घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। इस बीच देर रात पुलिस को सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले बदमाश आज पुन: उसी क्षेत्र में अपने साथी से अपने हिस्से का माल लेने आ रहे हैं। पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। चैकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अली जमा और जुबेर दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी हैं। उन दोनों के कब्जे से लूटे गए जेवरात और 2 तमंचे सहित कई कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को इस घटना में शामिल कुछ अन्य लोगों के नाम बताए हैं। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
