नैनीताल। पर्यटन नगरी नैनीताल में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 50 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में दो व्यक्ति नशीले इंजेक्शन की डिलीवरी देने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर टीम ने तीनपानी बाईपास, पानी की टंकी के पास संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।
जांच के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो दोनों घबरा कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 50 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान अब्दुल शमी पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी लाइन नंबर 8, सरताज कबाड़ी के पीछे, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल और रिजवान खान उर्फ चीपड़ पुत्र अफसर खान निवासी इंद्रानगर, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल के रूप में की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
