ऋषिकेश, 22 सितम्बर। शिवपुरी, टिहरी के पास गंगा नदी में नहाने के दौरान दिल्ली से आए दो युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ सर्च ऑपरेशन चल रही है। अभी भी दोनों युवकों का पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक अपने साथी सचिन पुत्र राम तीरथ, निवासी मज़दूर कल्याण कैम्प दिल्ली व राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद, निवासी साकेत दिल्ली तथा महेश पुत्र डालचंद निवासी शक्ति विहार मीठापुर, दिल्ली के साथ शिवपुरी आए थे, जिसमें से आकाश व संदीप सब होटल से आगे नीचे गंगा किनारे नहाने लगे जिसमें दोनों पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। डूबने वाले युवकों की पहचान आकाश पुत्र इन्दरपाल उम्र 23 वर्ष तथा संदीप पुत्र गणेश उम्र 23 निवासी ओखला न्यू दिल्ली के रूप में हुई है।