देहरादून, 26 अक्टूबर। उत्तराखंड क्रांति दल यानी यूकेडी ने भी केदारनाथ उपचुनाव के लिए अपनी ताल ठोक दी है। यूकेडी ने शनिवार 26 अक्टूबर को देहरादून में प्रेस वार्ता कर केदारनाथ उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी की घोषणा की। केदारनाथ उपचुनाव में यूकेडी ने आशुतोष भंडारी को टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल पूरी मजबूती के साथ केदारनाथ विधानसभा सीट का उपचुनाव लड़ने जा रहा है।