उत्तराखंड : ऋषिकेश में जलभराव, मालसी पुलिया क्षतिग्रस्त, यमुनोत्री मार्ग पर भूस्खलन….

खैरी खुर्द, बंगला नाला क्षेत्र, ऋषिकेश

ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई। टीम के मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि जलभराव के कारण स्थानीय लोग अपने घरों की छतों पर शरण लिए हुए थे।

तेज़ी से कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ ने क्षेत्र का जायजा लिया और लोगों से संपर्क स्थापित किया। फिलहाल स्थिति सामान्य है और जलभराव में कमी आ चुकी है। टीम द्वारा सतत निगरानी एवं स्थानीय निवासियों से संवाद के माध्यम से क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

देहरादून।

मालसी पुलिया निकट डियर पार्क देहरादून मसूरी मार्ग के पास एक तरफ किनारे से क्षतिग्रस्त हो गई हैl उक्त के संबंध में अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड देहरादून मौके पर है पुलिस विभाग द्वारा पुलिया के दोनों दोनों तरफ यातायात को रोका गया है।

29 जून 2025
सलाई बैंड – यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, जनपद उत्तरकाशी

जनपद उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया। कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम, उपनिरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में, राहत एवं बचाव कार्य हेतु तत्काल रवाना हुई। मार्ग बाधित होने के कारण टीम ने दुर्गम पैदल मार्ग से घटनास्थल तक पहुँच बनाई और मौके पर पहुँचते ही सघन सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया।

अब तक 10 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 9 श्रमिक अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और निरंतरता के साथ की जा रही है।

इस ऑपरेशन में SDRF उत्तराखंड पुलिस, स्थानीय पुलिस, NDRF, राजस्व विभाग, NH बड़कोट व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें राहत एवं खोज कार्य में समन्वय के साथ जुटी हुई हैं।

जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन द्वारा मार्गों पर नियंत्रण व तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।

आमजन से अनुरोध है कि कृपया किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें, केवल प्रामाणिक सूचना पर ही विश्वास करें और आपात स्थिति में अधिकृत विभागों से ही संपर्क करें।

By admin