पौड़ी, 14 दिसम्बर। लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज में हाथी ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीण की मौत के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना बीते देर शाम की बताई जा रही है। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह वन विभाग को मिली।
ग्रामीणों ने बताया कि जब बीती रात तक रोशन गांव नहीं पहुंचा तो शनिवार की सुबह उसकी तलाश शुरू की गई। पैदल मार्ग पर खोह नदी के किनारे उनका शव मिला है। बताया जा रहा है कि बीती शाम रोशन सिंह एक अन्य व्यक्ति के साथ दुगड्डा से करीब 5 किमी नीचे एनएच से जंगल के रास्ते अपने गांव बेणी जमरगड्डी जा रहा था।
