एसटीएफ और प्रेमनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, टापू में छिपा था आरोपी

देहरादून। रेप के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी आरोपी को एसटीएफ और प्रेमनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बिहार के सहरसा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए एक टापू पर छिपकर रह रहा था, जो चारों ओर से पानी से घिरा हुआ था।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी की पहचान नितीश चौधरी पुत्र गोसाईं चौधरी निवासी विल्स सिरवर, थाना महिषी, जिला सहरसा (बिहार) के रूप में हुई है। वह प्रेमनगर थाने में दर्ज बलात्कार के एक गंभीर मामले में पिछले वर्ष से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर देहरादून पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने पिछले एक महीने से आरोपी की लोकेशन का तकनीकी और भौतिक स्तर पर विश्लेषण किया। अंतत: सटीक सूचना मिलने पर टीम बिहार के कनरिया थाना क्षेत्र में पहुंची। बताया गया कि वहां इस समय बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, बावजूद इसके टीम ने स्थानीय वेशभूषा में पैदल यात्रा और नाव के सहारे कई नदियाँ पार कर यह कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक ऐसे टापू पर छिपा था जो चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ था, ताकि वह आसानी से पकड़ में न आ सके। मगर टीम की सतर्कता और मेहनत से वह अंतत: गिरफ्त में आ गया। उसे सहरसा जिला न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर प्रेमनगर थाने में दाखिल किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *