पौड़ी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पौड़ी के प्राथमिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हम एक आदर्श और समृद्ध प्रदेश बनाने के लिए कृत संकल्प हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में हम लगातार प्रदेश के विकास और बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीते समय में नीति आयोग द्वारा विभिन्न योजनाओं में हमारे सामने जो लक्ष्य रखे गए थे उन्हें हासिल करने के सार्थक प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में उत्तराखंड प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है तथा बेरोजगारी दर में हमने 4.4 प्रतिशत की कमी लाई है। राज्य में अनेक ऐसी योजनाएं संचालित की गई हैं जो युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार देने का काम कर रही हैं। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को अपना पथ प्रदर्शक बताते हुए कहा कि वह हमेशा राज्य के हितों को लेकर चिंतित रहते हैं। मैं जब भी उनसे मिलता हूं वह प्रदेश के भावी भविष्य की योजनाओं पर हमेशा मुझे दिशा निर्देश देते हैं। उन्होंने राज्य के पलायन को लेकर तथा युवाओं को स्वरोजगार के लिए जो प्रेरणा दी है हम उनके सुझावों पर पूरी गंभीरता से काम करेंगे। उन्होंने राज्य में चल रही होमस्टे तथा वेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छा काम के परिणाम तभी अच्छे आते हैं जब सरकार पीछे रहे और समाज आगे रहे। उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार द्वारा आपको काम करने के लिए योजनाएं और अवसर दिए जा सकते हैं लेकिन काम तो आपको ही करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब यह प्रदेश पहले जैसा नहीं रहा है बहुत कुछ बदल चुका है। पहले तो संसाधनों की भारी कमी थी लेकिन जनता का संचालन बहुत अच्छा था इसलिए संसाधनों का लाभ उठाएं और तेजी से आगे बढ़ने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, विधायक रेनू बिष्ट, आईजीएल प्रवर निदेशक उमाशंकर भारतिया, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत आदित उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *